तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच कई बॉर्डरों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक है. उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वालों के लिए गाजियपुर बॉर्डर बंद है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यात्रियों को आनंद विहार, डीएनडी और अप्सरा बॉर्डर वाला रूट लेना चाहिए. इसके अलावा यात्री चीला बॉर्डर वाला रूट भी ले सकते हैं.
दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू, टिकरी, औचंदी, पियू मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर पहले की तरह बंद रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने लामपुर साफियाबाद, पल्ला और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैक्लपिक मार्ग लेने की सलाह दी है. मुकरबा और जीटीके रोड से यातायात को डायवर्ट किया गया है.
यात्री दिल्ली-गुड़गांव और दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर से भी दिल्ली और हरियाणा के बीच आना-जना कर सकते हैं. किसान पिछले लगभग दो महीनों से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर, टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं