त्रिपाठी कांड: अमनमणि मामले में कार्रवाई करो वार्ना हाइकोर्ट ले जाऊंगा मामला: जुगरान

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। बीजेपी के ही नेता ने अपनी प्रदेश सरकार को आइना दिखाने की कोशिश की है। बीजेपी नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रविन्द्र जुगरान ने साफ कहा है कि प्रदेश सरकार यूपी के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी के मामले में कार्रवाई करे वार्ना वो इस मामले को हाई कोर्ट लेकर जाएंगे।

रविन्द्र जुगरान ने कहा है कि ये मामला बेहद गंभीर है। लॉक डाउन के दौरान यूपी के विधायक और उनके 11 साथियों को आखिर बद्रीनाथ जाने की इजाज़त कैसे दे दी गयी। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने पास बनाने का आदेश कैसे दे दिया। जुगरान ने कहा है कि इस पूरे मामले का पटाक्षेप होना चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

जुगरान ने कहा कि इस मामले की जांच एक दरोगा कैसे कर सकता है जबकि पास वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने जारी किया है। अधिकारी आपस में मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार ने अमनमणि और उनके साथियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की लेकिन उत्तराखंड में कुछ नहीं किया गया।

आपको बता दें कि रविन्द्र जुगरान हमेशा ही जनहित के कार्यों में लगे रहते हैं। वे भ्रष्टाचार के मुद्दों की लड़ाई हमेशा लड़ते हैं। चाहे उन्ही की पार्टी की सरकार हो वे तब भी राजनीति से उठकर उसके खिलाफ़ उठ रहे मुद्दों को जनसेवा के तौर पर उठाते हैं और न्याय की लड़ाई लड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *