विदेश से उत्तराखंड लौटे 224 लोग लापता, उत्तराखंड में ओमिक्रॉन का खतरा

देहरादून: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार सतर्क हो गई हैं। उत्तराखंड में की राजधानी देहरादून में विदेश से लौटे कुछ लोगों ने सिस्टम की चिंता बढ़ा दी है। देहरादून में पिछले 40 दिन में विदेश से लौटे 224 लोग लापता हो गए हैं। उनसे स्वास्थ्य विभाग का संपर्क नहीं हो पा रहा है। किसी का नंबर बंद है तो किसी ने गलत नंबर दिया हुआ है। वहीं, कई के पते भी गलत निकल रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे लापता लोगों की सूची एलआईयू और स्थानीय पुलिस इनकों ढूंढ रही है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि एक नवंबर से अब तक जिले में 632 लोग पहुंचे हैं। इनकी सूची भारत सरकार से मिली है। सर्विलांस टीम उन्हें ट्रेस कर आइसोलेट कर रही है। चिकित्सकों की एक टीम भी उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे है। लेकिन इनमें से 224 लोग ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं, जो विभिन्न देशों से लौटे हैं। कई ने नंबर गलत, तो कई ने अधूरे नंबर लिखवाए हैं और पता भी गलत दे दिया है। अब एलआईयू की मदद ली गई है ताकि ऐसे विदेश से लौटे नागरिकों को ढूंढा जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *