लक्सर: हरिद्वार के लक्सर स्थित कोतवाली के बाणगंगा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान मौके से 10 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किया साथ ही टीम ने सौ लीटर लहन नष्ट किया. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया.
लक्सर क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. लेकिन शराब माफियाओं में इसका जरा भी खौफ नहीं दिख रहा है. अवैध शराब का गोरखधंधा काफी तेजी से फल-फूल रहा है. वर्तमान में क्षेत्र में अवैध शराब का काला कारोबार चरम पर पहुंच गया है. बीती देर रात लक्सर पुलिस ने बाणगंगा में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान मौके से 10 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किया साथ ही टीम ने सौ लीटर लहन नष्ट किया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम अजीत जोकि पुरवाला का रहने वाला है.
वहीं, SSI अभिनव कुमार शर्मा ने बताया कि आलाकमान के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बाणगंगा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की गई. मौके पर शराब की भट्टी के साथ अवैध शराब बनाने के उपकरण और 100 लीटर लहन नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.