उत्तराखंड पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए यूट्यूब सॉन्ग हुआ लॉन्च

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड पुलिस के मनोबल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा एक यूट्यूब गीत का शुभारंभ किया गया है। गीत का शुभारंभ काशीपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ अक्षय प्रल्हाद कौंडें ने किया।

बता दें कि आज पुलिस सीओ अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने उत्तराखंड पुलिस के मनोबल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्दी प्राउड ऑफ इंडिया सॉन्ग लांच किया गया है। यह गीत विशेष रूप से उत्तराखंड पुलिस के लोगों द्वारा बनाया गया है।

गीत में अलग-अलग पुलिसकर्मियों की भूमिका दर्शाई गई है।जिससे पुलिस कर्मियों का मनोबल और बढ़ सके और वह मेहनत से पुलिस कार्य करें गीत के लेखक कांस्टेबल देवेंद्र गोस्वामी देव है जो थाना रुद्रपुर में पोस्टेड है। निर्देशक फोटोग्राफी सोनू सागर द्वारा की गई है गीत के गायक कमल सैनी हैं तथा गीत को लय गुरु ओशान के द्वारा दी गई है। वीडियो संपादन मलिखान स्टूडियो के द्वारा किया गया है।

क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रल्हाद कौंडें ने बताया पुलिस अपना कार्य अच्छी प्रकार से करें और पुलिस का मनोबल और बढ़े इसको लेकर गीत बनाया गया है और इसी प्रकार से आगे भी उत्तराखंड पुलिस की भूमिका पर आधारित और भी गीत बनाए जाएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *