देहरादून: मेयर की बेटी को भारतीय चिकित्सा परिषद में नौकरी मिली तो युवा कांग्रेसी भड़क गए हैं. उनका कहना है कि कोरोना काल में लोगों की नौकरियां जा रही हैं और नई नियुक्तियां नहीं हो रही हैं. ऐसे विकट समय में देहरादून के मेयर ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर बेटी को भारतीय चिकित्सा परिषद में लेखाकार के पद पर नियुक्ति दिला दी. युवा कांग्रेस इसके खिलाफ भारतीय चिकित्सा परिषद कार्यालय में एक विशाल प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है.
संदीप चमोली का कहना है कि जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीआरडी का घेराव किया तो जानकारी मिली कि अमरदीप का जो आधार कार्ड है वो जम्मू कश्मीर का है. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहां के युवा बेरोजगार बैठे हैं और बाहरी लोगों की नौकरी लगाई जा रही है. लिहाजा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए भारतीय चिकित्सा परिषद कार्यालय का घेराव करने का मन बनाया है.