बागेश्वर: बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील के फरसाली गांव के युवक कमलेश गिरी ने अग्निवीर में चयन न होने पर जहरीला पदार्थ खा कर खुद खुशी कर ली, कमलेश गिरी कपकोट क्षेत्र का होनहार विद्यार्थी था। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के फरसाली गांव निवासी 21 वर्षीय कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी लंबे समय से सेना की तैयारी कर रहा था। पिछले महीने परीक्षा में हिस्सा भी लिया। उसे उम्मीद थी कि पास हो जाएगा, सोमवार को अग्निवीर का रिजल्ट आने पर लिस्ट में अपना नाम देख कमलेश निराश हो गया। वह बिना किसी से कुछ कहे अपने कमरे में गया और जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। जहरीला पदार्थ खाने के पहले मृतक कमलेश गिरी ने विडियो बना कर बताया है, कि मैं काफि लंबे समय से प्रेक्टिस में था, मुझे अग्नि वीर में चयन होने का भरोसा था, लेकिन मैं हो नही पाया, अब मेरे पास मरने के अलावा कोई विकल्प नही है।
परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने उसे कपकोट चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। कमलेश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।