इटावा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। एक युवक को लॉकडाउन का पालन न करने की अजीब सी सजा भुगतनी पड़ी। भाई निकला था लॉकडाउन के दौरान शहर का हाल देखने, लेकिन ऐसी सजा मिली कि अब जिंदगी भर याद रखेगा। कहते हैं ना कि रोजे गले पड़ गए। ऐसा ही हुआ भाई के साथ।
खबर यूपी के इटावा से है। यहां लॉकडाउन तोड़ने वाले युवक ने सोचा भी नहीं होगा कि उसे थाने में डांस परफॉर्मेंस देनी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युवक बेवजह घर से बाहर घूम रहा था। पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो, उसे थाने ले आए। थाने में उसे सपना चौधरी के गाने पर डांस करने के लिए कहा गया। वायरल हो रहे वीडियो में नीली कमीज पहने युवक सपना चौधरी के गाने पर डांस करते दिख रहा है।
दूसरी तरफ युवक को नचाकर पुलिसकर्मियों ने भी अपने सिर आफत मोल ली है। इटावा पुलिस की इस तानाशाही पर सोशल मीडिया यूजर्स मुखर हो गए हैं। पुलिस की आलोचना करते हुए लोगों ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन करार दिया है। लोगों ने युवक को मजबूर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।