रुद्रपुर में घर में छापेमारी कर नशे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर: पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के दौरान पुलिस को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम द्वारा की गई छापेमारी में नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घर से नशे सप्लाई करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के घर से नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं. इसके साथ ही 24 बोतल नशीला सिरफ भी बरामद हुआ है.

आरोपी बाजपुर क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के पास नशीले कैप्सूल और नशीला सिरप की बोतले बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिलती थी कि एक युवक घर से नशे की दवाइयां सप्लाई कर रहा है. जिसपर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान संजय मेहंदीरत्ता उर्फ सन्नी के घर से नशीली दवाओं की खेप बरामद हुई. नशे की खेप को कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

प्रभारी कोतवाल प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक घर मे छापेमारी कर नशे की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *