त्रिपाठी कांड: जब यूपी के विधायक अमनमणि पर फूटा योगी के भाई महेंद्र बिष्ट का गुस्सा

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददता)।  योगी आदित्यनाथ के भाई महेंद्र सिंह बिष्ट का पारा सातवें आसमान पर है जब से उनको इस बारे में पता लगा कि यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी अपने 11 साथियों के साथ जबरन बद्रीनाथ जा रहे थे, वो भी उनके पिता के पूजन के नाम पर। योगी आदित्यनाथ के भाई महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि आखिर अमनमणि त्रिपाठी होते कौन हैं जो उनका पितृ पूजन करेंगे।

महेंद्र बिष्ट ने साफ कहा कि अपना पितृ पूजन हम खुद करेंगे। हमने एक दिन पहले ही अपने पिता का अस्थि विसर्जन किया है। हम तीन भाई हैं। आखिर अमनमणि को ये हक दिया किसने कि वो हमारा पितृ पूजन करे। बिष्ट ने कहा कि  अमनमणि को किस हक से पिताजी के संबंध में पूजा की परमिशन दी गई। क्या हमारे पिता जी के तीनों बेटे तमाम तरह की पूजा पाठ और पिंडदान करवाने के लिए नहीं है. अमनमणि होते कौन हैं ? हमारे पिता जी के नाम से पूजा पाठ करवाने वाले। हम कल ही फूल चट्टी में पिता जी का अस्थि विसर्जन करवा चुके हैं।

आपको बता दें कि यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी अपने 11 साथियों के साथ कल रविवार शाम को तीन इनोवा गाड़ियों में सवार होकर बद्रीनाथ के लिए निकले थे। वजह बताई गई कि योगी आदित्यनाथ के स्वर्गीय  पिता का पूजन बद्रीनाथ में करना है। जबकि बद्रीनाथ के कपाट अब तक खुले नहीं हैं। विधायक के पास मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश के हस्ताक्षर वाला पास था। इन लोगों को पहले गौचर में पुलिस ने रोका लेकिन ये वहां हेकड़ी बघारकर जबरन गाड़ियां लेकर आगे निकल गए।

बाद में सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने विधायक और उनके साथियों की गाड़ियां कर्णप्रयाग में रोकीं। वहां पर भी विधायक ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की। आखिर एसडीएम के काफी समझाने के बाद विधायक अपने साथियों समेत वापस लौटे।

उक्त पूरा मामला प्रदेशभर में गर्मा रखा है। सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को सामने आ रही हैं। नेटवर्क 10 टीवी ने सबसे पहले इससे संबंधित खबर ब्रेक की थी और मामले को गंभीरता के साथ उठाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *