चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। भारत चीन सीमा पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन हिमवीरों ने योगाभ्यास किया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने योग करने के साथ साथ सीमा की रक्षा करने की कसम खाई। सीमांत चमोली जिले में चीन सीमा पर सेना और आइटीबीपी के साथ साथ आम लोगों ने भी योगाभ्यास किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बदरीनाथ धाम में स्थित माणा गांव के पास भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के हिमवीरो ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया। आपको बता दें कि बद्रीनाथ में आईटीबीपी के साथ साथ भारतीय सेना की टुकड़ी भी तैनात रहती है। सभी ने मिलकर यहां वसुधारा हिमखंड के ऊपर योग किया।
इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा और इसका पालन किया। आपको बता दें कि चमोली सीमा का मांणा गांव देश का आखिरी गांव है। माणा गांव से से पांच किलोमीटर की दूरी पर वसुधारा हिमखंड है। यहां आईटीबीपी के जवानों का सख्त पहरा रहता है। रतीय पर्वतारोहण एव स्की प्रशिक्षण संस्थान औली के हिमवीर भी यहीं रहते हैं। इन सभी ने यहां योगाभ्यास किया।