नई दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तराखण्ड में भाजपा को बड़ा झटका देते हुए भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व कांग्रेसी यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य की “घर वापसी” करा दी है। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रभारी देवेन्द्र यादव, ऱाष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के समक्ष दोनों के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की गई। बता दें कि दोनों पिता पुत्र 2017 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। आज कांग्रेस में शामिल होने से पहले दोनों पिता पुत्रों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। बता दें कि काफी दिनों से इस बात पर चर्चायें चल रही थी। जब हरीश रावत ने उत्तराखण्ड में दलित मुख्यमंत्री की बात कही थी तभी से इस बात को बल मिलने लग गया था,ये भी जानकारी मिल रही है कि जल्द एक विधायक भी कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं।