उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर भंगेली गाड़ के पास भूस्खलन एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जो किसी भी वक्त जानलेवा हो सकता है. बताया जा रहा है कि भूस्खलन के दौरान यमुनोत्री धाम से लौट रहे यात्री और खच्चर संचालक बाल-बाल बचे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में भंगेली गाड़ के पास रुक-रुककर हो रहा भूस्खलन बड़े हादसे को न्योता दे रहा है. भूस्खलन में कई यात्री भी बाल-बाल बचे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यात्रियों के लिए सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था करने की मांग की है.
गौरतलब है कि यहां गत सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में बिना बारिश के बड़ा भूस्खलन हुआ था, जिसमें एक साधु की जान बाल-बाल बची थी. वहीं, उसके बाद जिला प्रशासन ने करीब एक सप्ताह यात्रा रोकी थी. लोक निर्माण विभाग ने वैकल्पिक मार्ग बनाकर आवाजाही शुरू करवाई थी. अब दोबारा भूस्खलन होने से खतरा बढ़ गया है.