उत्तरकाशी: बीते दस दिनों से बंद पड़े यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर गुरुवार को वैकल्पिक मार्ग से यात्रा शुरू हो चुकी है. बीते सप्ताह मंगलवार से यमुनोत्री धाम की यात्रा भंगेली गाड़ के पास चौथी बार भूस्खलन होने के कारण यात्रा को पूरी तरह रोक दिया गया था. गुरुवार को वैकल्पिक मार्ग तैयार होने पर यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू कर दी गई है.
बता दें कि बीते सितंबर माह में यमुनोत्री पैदल मार्ग के भंगेली गाड़ के पास भारी भूस्खलन होने के कारण यमुनोत्री धाम की यात्रा में अड़चन शुरू हो गई थी. उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने इस पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण शुरू किया. साथ ही निर्माणधीन वैकल्पिक मार्ग से यात्रा जारी थी. लेकिन इस माह बीते सप्ताह मंगलवार को चौथी बार भूस्खलन होने कारण प्रशासन ने यात्रा पर पूर्ण रोक लगा दी थी.
एसडीएम बड़कोट चत्तर सिंह ने बताया कि गुरुवार को भंगेली गाड़ के पास यमुनोत्री धाम के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार हो गया है और उस पर यात्रा भी खोल दी गई है. वहीं, आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार यात्रा खुलने के बाद गुरुवार को 111 यात्रियों ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.