कुमाऊं विश्वद्यालय की परीक्षा में बांट दिया ऐसा पेपर कि रोने लगे परीक्षार्थी

नैनीताल(नेटवर्क 10 संवाददाता)। कुमाऊं विवि हमेशा चर्चा में रहता है। इस बार यहां कुछ अगल ही हो गया। बुधवार को स्नातक प्रथम वर्ष की हिंदी साहित्य द्वितीय वर्ष की परीक्षा का पेपर था। यह पेपर आउट ऑफ सिलेबस था और परीक्षा केन्दों पर भेज दिया गया। जब छात्रों ने पेपर देखा तो उनके होश उड़ गए।  उन्होंने इसकी शिकायत परीक्षा केंद्र अधीक्षकों से की। जब कन्वीनर ने भी पेपर आउट ऑफ कोर्स होने की पुष्टि की तो फिर विवि ने पेपर निरस्त कर दिया। अब इस विषय का पेपर फिर से आयोजित किया जाएगा। विवि के प्राध्यापकों की इस चूक के कारण 40 परीक्षा केन्दों के दो हजार छात्रों को अब फिर से तैयारी करनी पड़ेगी।

बताया जा रहा है कि इस दौरान परीक्षा हाल में बैठी कुछ छात्राएं रोने लगीं। उन्होंने पेपर के पाठ्यक्रम से बाहर होने की शिकायत की। फिर यही शिकायत हर केंद्र से विवि तक पहुंची परीक्षा नियंत्रक की ओर से तो हिंदी की कन्वीनर से संपर्क किया गया। उन्होंने जांच की तो पाया कि पेपर में वास्तव में पाठ्यक्रम से बाहर के सवाल शामिल थे। जिसके बाद तत्काल पेपर निरस्त कर दिया गया। सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ रितेश साह ने पेपर निरस्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द इसकी नई तिथि घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *