ऋषिकेश (नेटवर्क 10 संवाददाता)। अब स्वास्थ्य विभाग ने माना है कि ऋिषकेश में जिस महिला की मौत हुई वो कोरोना से ही हुई। दरअसल ऋषिकेश एम्स में एक कोरोना संक्रमित महिला की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। तब बताया गया था कि महिला की मौत सिर्फ कोरोना से नहीं हुई है बल्कि मौत के पीछे ब्रेन हैमरेज भी वजह थी।
आपको बता दें कि ये प्रदेश में कोरोना से मौत का पहला मामला है। ऋषिकेश एम्स में एक महिला को ब्रेन हैमरेज होने की वजह से भर्ती कराया गया था। जब महिला का टेस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव भी निकली। बाद में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तब एम्स प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि महिला की मौत की वजह सिर्फ कोरोना नहीं बल्कि ब्रेन हैमरेज भी थी। अब प्रशासन ने ये बात साफ कर दी है कि मौत कोरोना संक्रमण के चलती ही हुई थी।