चमोली: वन्य जीव प्रभाग का केदारनाथ अभयारण्य प्रवासी पक्षियों के आवागमन से गुलजार होता रहा है. इस अभयारण्य के चटृानों, पेड़ों, बुग्यालों में शीत काल के दौरान प्रवास पर मध्य एशियाई देशों अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्क, रूस आदि देशों से छह प्रजातियों के पक्षी शीतकालीन प्रवास पर इस अभयारण्य में आते जा रहे हैं. इस वर्ष भी ठंड बढ़ने के साथ ही प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है. वर्तमान समय में हिम कबूतर व चकोर के झुंड यहां देखे जा रहे हैं.
प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू होने के बाद उनके चिन्हीकरण के साथ ही उनकी सुरक्षा एवं सुरक्षित प्रवास के बाद वापसी के लिए बकायदा वन प्रभाग ने भी अपनी कसरत तेज कर दी है. प्रभागीय वनाधिकारी ने पक्षियों के चिन्हीकरण उनके आचार, व्यवहार के साथ प्रवास में किसी भी तरह का खलल ना हो, इसकी व्यवस्था करने को कहा है.