जब मोदी को आई अल्मोड़ा की बाल मिठाई की याद, बोले-बनाना सिखा दो

हल्द्वानी: हमारे देश के प्रधानमंत्री आजकल देशभर के वरिष्ठ नागरिकों की खैर पूछ रहे हैं। वे लगातार देश के कोने कोने में फोन कर रहे हैं और वरिष्ठ नागरिकों की कुशल क्षेम ले रहे हैं। इसी कड़ी में हल्द्वानी  के पूरन चंद्र शर्मा जी को पीएम मोदी का अचानक फोन आया। आगे क्या हुआ देखिए…

हैलो शर्मा जी! नमस्कार, मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं…यह आवाज सुन देवलचौड़ निवासी पूरन चंद्र शर्मा चौंक गए। एक पल के लिए उन्हें लगा कि अचानक यह कैसे, लेकिन आवाज तो मोदीजी की ही है। इतने में पीएम बोले, शर्मा जी आप कैसे हैं। आपका स्वास्थ्य ठीक है। यह सुन 74 वर्षीय पूरन शर्मा बोले, ठीक है। बस, आपकी कृपा है। इसके साथ ही उन्होंने बाल मिठाई के बारे में भी पूछा।

शुक्रवार की सुबह 10 बजे कुशलक्षेम जानने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पूरन शर्मा से अल्मोड़ा के बारे में पूछा, अल्मोड़ा में सब ठीक है। उत्तराखंड में सब ठीक है। शर्मा का जवाब था, यहां सब ठीक है। कोरोना वायरस के संक्रमण के संदर्भ में उन्होंने जवाब दिया कि यहां पर ज्यादा दिक्कत नहीं है।

पीएम ने अल्मोड़ा की याद ताजा कर आगे कहा, अल्मोड़ा की बाल मिठाई की बहुत याद आती है। मोदी के इस बात पर शर्मा ने कहा कि बहुत दिन हो गए हैं। आप आए नहीं। इसी के साथ शर्मा ने उन्हें अल्मोड़ा आने का आमंत्रण भी दिया। शर्मा राज्य गठन के समय वर्ष 2000 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे। इससे पहले अल्मोड़ा से विधायक रहने के साथ ही पर्वतीय राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आम आदमी के बारे में सोचते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उत्तर प्रदेश की कल्याण सरकार में पर्वतीय विकास मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता पूरन चंद्र शर्मा का हाल जाना। कुशलक्षेम पूछी। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की जानकारी ली और इस पुरातन नगर का इतिहास व विशेषताएं भी जानीं।

वरिष्ठ भाजपा नेता पूरन चंद्र शर्मा के पास शुक्रवार को मोदी का फोन आया। हालचाल जानने के बाद  उत्तराखंड के बारे में जानकारी ली। फिर अल्मोड़ा के बारे में काफी देर चर्चा की। पीएम मोदी ने अल्मोड़ा की बाल मिठाई का जिक्र किया। इस मिठाई की खूबी जानी। बनाते कैसे हैं यह भी जाना।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने बिंदुवार जानकारी देने के बाद प्रधानमंत्री को अल्मोड़ा आने का न्यौता दिया। इस पर मोदी ने जरूर पूरन जी कह कर भरोसा दिलाया कि कोरोना महासंकट से निपटने के बाद उत्तराखंड का दौरा करने पर अल्मोड़ा आने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *