चमोली कलेट्रेट परिसर में वेस्ट मटेरियल से तैयार हुआ वेस्ट टू वंडर पार्क

चमोलीः वेस्ट मटेरियल को सरलता से रिसायक्लिंग कर फिर से कैसे कीमती बनाया जा सकता है, इसका बेहतर उदाहरण अगर देखना हो तो चमोली जिले के क्लेक्ट्रेट परिसर में आ जाइए. यहां बनाए गए नए पार्क में आपको ये सबकुछ दिख जाएगा. डीएम स्वाति एस भदौरिया की पहल पर वेस्ट मटेरियल को उपयोग में लाकर यहां एक सुन्दर पार्क तैयार किया गया है.

Waste to wanter park

पार्क के अंदर की तस्वीरें

इस पार्क में आने वाला हर व्यक्ति नया अनुभव महसूस कर रहा है और जिला प्रशासन के प्रयासों की भी खूब सराहना कर रहा है. जिले में इस तरह का यह पहला पार्क है, जिसके माध्यम से वेस्ट मटेरियल को फिर से उपयोगी बनाने के लिए एक विशेष संदेश देने का प्रयास किया गया है. जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क बनाने के पीछे जिला प्रशासन की मंशा वेस्ट मटेरियल के प्रति आम लोगों जागरूक कर अनुपयोगी वस्तुओं को प्रोडेक्टिव बनाना और गंदगी को रोकना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *