देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में फिर आज और कल भारी बारिश की आशंका जताई गई है। पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई मार्ग अवरुद्ध हैं। सैकड़ों संपर्क मार्ग अब तक नहीं खुल पाए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज बौछार पड़ सकती हैं।
इधर सोमवार को उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मखाल-सिल्क्यारा के बीच सुबह करीब दस बजे ब्रह्मखाल से बड़कोट की ओर जा रही कार भूस्खलन से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्र यह रहा कि कार में बैठे चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई।
बागेश्वर जिले में अतिवृष्टि से तीन मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। कनस्यारी व पंद्रहपाली गांव के दस लोग बेघर हो गए हैं। पिथौरागढ़ जिले में एक दर्जन मार्ग अभी भी बंद हैं।