उत्तराखंड: देखें गर्मी से कब तक नहीं मिलेगी राहत, कब होगी बारिश ?

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। मैदानी इलाकों में तो जैसे आग बरस रही है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अभी इससे कोई राहत मिलने वाली नहीं है। ये नौतपे चल रहे हैं यानि नौ दिन की तपिश का ये रूप है और कम से कम इशे नौ दितन तक को चलना है। 29 मई को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और ओले पड़ने की संभावना बताई गई है।

आपको बता दें कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है। देहरादून में तचापमान 39 रहा। पहुंच चुका है।   , जेएनएन। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक तपने लगे हैं। फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद कम है। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, मसूरी और नैनीताल में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है। रुड़की में तापमान सबसे ज्यादा नापा गया है। यहां का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मंगलवार को भी उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में सुबह से ही धूप निकल गई थी। इससे गर्मी से राहत की उम्मीद कम है। अब लोग आसमान की तरफ नजर टिका रहे हैं कि बारिश हो और गर्मी से राहत मिले।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक पहाड़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस बारिश से भी राहत की उम्मीद कम है। गुरुवार और शुक्रवार को ओलावृष्टि की आशंका भी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों को फिलहाल आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवा के कारण गर्मी ज्यादा हो रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पारे में उछाल जारी रहेगा। इसके साथ ही हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंहनगर में गरम हवा के थपेड़े भी चल सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *