देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मौसम विभाग ने देहरादून समेत प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक कई स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है। गुरुवार को मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन आठ जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
इधर बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश में दर्जनों सड़कें बंद हैं। अकेले कुमाऊं में अब भी 28 सड़कें बंद हैं। इनमें पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-गर्ब्यांग, तवाघाट-सोबला समेत 20 सड़कें बंद हैं। बागेश्वर जिले में आठ सड़कें बंद हैं। बुधवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश के चलते रई पुल, पंडा पुल सहित कई अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया। मंगलवार रात थल-मुनस्यारी सड़क नया बस्ती और रातिगाड़ में बंद हो गई। सड़क के बंद होने से हल्द्वानी, पिथौरागढ़ सहित अन्य जगहों को जाने वाले वाहन फंसे रहे।