देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ की और उनकी पीठ थपथपाई। दरअसल ये सब हुआ बीजेपी की वर्चुअल रैली के दौरान। इस रैली को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। उत्तराखंड जन संवाद नाम की इस वर्चुअल रैली की जरिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक वर्ष की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के बारे में भी बहुत कुछ कहा और त्रिवेंद्र सरकार के कामों की तारीफ की।
रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड परिश्रम और पराक्रम की धरती है। राजनाथ सिंह ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने, अटल आयुष्मान योजना, केदारनाथ पुनर्निर्माण, इन्वेस्टर्स समिट को लेकर त्रिवेंद्र रावत सरकार की खूब तारीफ की। उन्होंने 2017 के चुनावी घोषणा पत्र के 85 फीसदी वादे पूरे किए जाने पर भी त्रिवेंद्र सरकार की पीठ थपथपाई और कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड की सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए बहुत ही अच्छे तरीके से काम कर रही है।