हल्दूचौड़ में ग्रामीणों ने स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट के खिलाफ किया प्रदर्शन

हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता): हल्दूचौड़ इलाके में ग्रामीणों ने स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट लगाने का विरोध किया है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट के निर्माण कार्य को रुकवा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने खनन कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए मानकों को ताक पर रखकर आबादी वाले इलाके में स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट लगाने की अनुमति दी है.  जयराम गांव के लोगों का आरोप है कि इस स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट से न सिर्फ आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैलेगा, बल्कि इलाके का माहौल भी खराब होगा. क्योंकि स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट से आबादी वाले इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही होगी, जिससे सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ जाएगा. इसीलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं.

वहीं, विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंंची और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने साफ किया है कि जबतक आबादी वाले क्षेत्र से निर्माणाधीन स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट नहीं हटेगा वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *