रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोन से भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 के साथ विवाद जुड़ते जा रहे हैं। अव्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की मौत के बाद यूट्यूबर के विवादित वीडियो का मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक श्रद्धालु अपने कुत्ते के साथ केदारनाथ धाम पहुंचा। मंदिर के बाहर श्रद्धालु ने पहले अपने पालतू कुत्ते के पंजे से भगवान नंदी को स्पर्श किया और फिर खुद जूते पहनकर भगवान नंदी को हाथ लगाया। वीडियो के वायरल होने के बाद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संबंधित पुजारियों और अधिकारियों को इसे नहीं दोहराने की चेतावनी भी दी गई है।
अगला भाई रील्स पर व्यूज बनाने के चक्कर में कुत्ते को ही केदारनाथ लेकर चला गया…
ये कुछ नया है 😭🙏 pic.twitter.com/YB5L397Cq6— ABHISHEK SEMWAL (@Abhiisshhek) May 15, 2022