देहरादून: उत्तराखंड के लोकप्रिय और बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी यानी आईफा अवार्ड 2022 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया। अबू धाबी में यस आइलैंड में 2 जून से आईफा के 22वें संस्करण का आयोजन चल रहा है, इसमें शिरकत करने के लिए बॉलीवुड स्टार पहुंच रहे हैं।
इस आयोजन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद हैं। इसमें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड इस बार उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल को फिल्म शेरशाह के गाने ‘राता लंबिया’ के लिए मिला है। इसकी जानकारी जुबिन नौटियाल ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। जुबिन ने अपने फैंस को उनपर प्यार जताने के लिए शुक्रिया अदा किया है। साथ ही आईफा अवार्ड को अपने पेरेंट्स को डेडिकेट किया।
आईफा अवार्ड एक खास शो है जो साल के बेस्ट फ़िल्म, अभिनेता, गायक, डायरेक्टर को फैंस के ग्लोबल वोट्स के आधार पर अवार्ड्स देता है। इस अवार्ड शो में इस बार ज़ुबिन के गानों का जलवा दिखा।
And we still can get enough of his soulful voice. #JubinNautiyal wins the IIFA Award for Playback Singer Male for the song 'Raataan Lambiyan'.#IIFA2022 #YasIsland #InAbuDhabi #NEXA #CreateInspire #Sportsbuzz #EtihadArena #RajshreeElaichi #Josh #Dailyhunt #ColorsTv pic.twitter.com/noXYltgVOL
— IIFA (@IIFA) June 4, 2022
वहीं जुबिन के पिता रामशरण नौटियाल और मां नीना नौटियाल भी अवॉर्ड समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए थे। उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल को आइफा में बेस्ट सिंगर अवॉर्ड मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया है, इसके साथ नौटियाल की तस्वीर भी साझा की है। बता दें कि सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तराखंड के चकराता से चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें कांग्रेस के प्रीतम सिंह ने हरा दिया था।
प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक, युवाओं के प्रेरणास्रोत व उत्तराखण्ड के सपूत श्री @JubinNautiyal जी को "IIFA 2022" में "सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक" का खिताब जीतने पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/hZYAHxw3Wq
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 5, 2022