अप्रैल से शुरू होगी उत्तराखंड की पहली हेली एंबुलेंस सेवा

एम्स ऋषिकेश में अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक प्रदेश का पहला हेली एंबुलेंस पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने हेली एबुलेंस के संचालन के लिए एक कंपनी से अनुबंध किया है। केंद्र और प्रदेश सरकार साझा रूप से उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में हेली एंबुलेंस सेवा का संचलन करेगी। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर सकते हैं।

केंद्र सरकार हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के तहत उत्तराखंड से हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के लिए ऋषिकेश एम्स को चुना गया है। 20 सितंबर 2022 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में विधिवत रूप से एम्स में हेली एंबुलेंस के संचालन की घोषणा की थी। इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के प्रभारी और ऐली एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डा. मधुर उनियाल ने बताया कि मंत्रालय ने हेली एंबुलेंस के संचालन के लिए कंपनी के साथ एक साल का टेंडर किया है।

केंद्र व उत्तराखंड सरकार 50-50% की साझेधारी में इसका संचालन करेगी। अनुबंधित कंपनी एक महीने में 45 हचलों और मरीजों को निशुल्क हेलो एंबुलेंस उपलब्ध कराएगी। हेली एंबुलेंस उत्तराखंड के साथ यूपी के 100 मीटर के दायरे में चलेगी। हेली के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं डीआरडीओ की ओर से होली एंबुलेंस के प्रशिक्षण के लिए सिम्युलेटर भी उपलब्ध कराया जाएगा। जो साल के अंत तक मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *