- अलग अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं ये होमगार्ड
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- हर कोई कर रहा है तारीफ, मिलेगा इनाम
- इस ट्रैफिक सिग्नल पर सब रुकना चाहते हैं
देहरादून: राजधानी देहरादून में ट्रैफिक कंट्रोल की ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान जोगेंद्र कुमार अपने अलग अंदाज से भीड़ भरी सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण करते है। देहरादून के सिटी हार्ट अस्पताल के नजदीक तैनात होमगार्ड जोगेंद्र कुमार का कहना है, कि वो ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए अभिनव प्रयोग करते रहते है। इससे लोगों को खुशी मिलती है। राहगीर इसका आनंद लेते है, और अपने गंतव्य तक पहुंचते है। वह वीडियो में अपने अनोखे अंदाज से वह ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए दिख रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस तरह ट्रैफिक कंट्रोल पर डीजीपी अशोक कुमार ने भी सराहना की है।
देहरादून के चौराहे पर उत्साह संग बेहतर ट्रैफिक संचालन करने वाले होमगार्ड जोगेंद्र कुमार को सम्मानित किया जाएगा। कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने होमगार्ड डिस्क और प्रशंसापत्र देने की घोषणा की है। सम्मान उन्हें होमगार्ड स्थापना दिवस 6 दिसंबर को प्रदान किया जाएगा। जोगेंद्र कुमार की प्रशंसा डीजीपी अशोक कुमार ने भी ट्वीटर के माध्यम से की है।
#WATCH उत्तराखंड: देहरादून के सिटी हार्ट अस्पताल के पास तैनात होमगार्ड जोगेंद्र कुमार एक अनोखे तरीके से ट्रेफिक को नियंत्रित करते हैं। pic.twitter.com/GiEagGAHIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
"Pleasure in the job puts perfection in the work." – Aristotle.
And, @uttarakhandcops Home Guard Jogendra demonstrates it very well while doing traffic duty in Dehradun. Salute to his power-packed spirit!@IPS_Association pic.twitter.com/b7NpD3M9P8
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 15, 2022