अल्मोड़ा: एक कहावत है, घर की मुर्गी दाल बराबर। लेकिन पहाड़ के एक मुर्गीपालक के साथ तो चमत्कार ही हो गया। आप यकीन नहीं करेंगे, एक मुर्गी ने एक ही दिन में सुबह से लेकर शाम तक एक के बाद एक 31 अंडे दिए। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण के बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी का टूर एंड ट्रेवल्स का काम करते हैं। उनका दावा है कि उसकी मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दिए है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
गिरीश का कहना है कि मुर्गी अभी तक 10 दिन में 52 अंडे दे चुकी है। वीडियो वायरल होने के बाद पशुपालन विभाग की टीम भी मुर्गी को देखने पहुंची है। गिरीश ने बताया कि मुर्गी सामान्य तौर पर ही खाना खा रहे है। उन्होंने बताया कि लहसुन और मूंगफली मुर्गी को काफी पसंद है। इस बीच वायरल वीडियो को देखकर पशुपालन विभाग भी हैरान हो गया और गिरीश के घर जा पहुंचा। पशुपालन विभाग के अधिकारी भी गिरीश से मिले और उनसे हकीकत जाना।
रविवार के दिन सुबह के समय मुर्गी ने 4 अंडे दिए। थोड़ी देर बाद मुर्गी ने फिर से अंडे दिए तो गिरीश चंद्र की खुशी और आश्चर्य का ठिकाना न रहा। मुर्गी हर घंटे अंडे देने लगी। शाम होते होते गिरीश ने कुल अंडों की गिनती की तो 31 अंडे हाथ लगे। लोगों द्वारा गिरीश की मुर्गी का यह अनोखा मामला गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करने की माँग की जा रही है। क्यूंकि इस से पहले इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया है की जहाँ मुर्गी ने इतने कम समय में 31 अंडे दिए हों।