देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है। लगातार बारिश हो रही है और बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रखी हैं। सैकड़ों मार्ग बंद पड़े हैं। भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। नदियां उफान पर हैं।
गढ़वाल और कुमाऊं दोनों जगह हालात एक जैसे हैं। आज भी मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून नैनीताल टिहरी पौड़ी चंपावत बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से गांव से लेकर शहर तक काफी नुकसान हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के ऊपर 293.05 मीटर पर पहुंच गया है। वहीं, ऋषिकेश और चम्बा के बीच गंगोत्री हाईवे का करीब 40 मीटर भाग ध्वस्त हो गया।
टिहरी की जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव ने दोनों हाईवे पर आवाजाही पर रोक लगा दी है। डीएम के अनुसार गंगोत्री हाईवे को दुरुस्त करने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है, जबकि बदरीनाथ हाईवे को लेकर उम्मीद जताई कि शनिवार शाम मलबा साफ कर दिया जाएगा।
देवप्रयाग से ऋषिकेश के बीच चार स्थानों पर मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे भी बंद हो गया। खतरे की आशंका को देखते हुए दोनों हाईवे पर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। नतीजतन गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों का देहरादून से ऋषिकेश से संपर्क कट गया।