चंपावत: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं खासकर पहाड़ों में लगातार वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की खबरें सामने आती रहती हैं एक और ताजा मामला पाटी तहसील का है यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गम्भीर घायल हो गए हैं। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने। घायलों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही मृतकों के शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
चंपावत जिले के पाटी तहसील के अंतर्गत रिगलबैंड के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत दो अन्य घायल हो आज सुबह पाटी से देवीधुरा की ओर जा रही वैगनआर कार रीगल बैंड से कुछ आगे रोड से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गयी है । जिसमें सवार चार में से दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गयी । जबकि दो घायल को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी पहुंचाया गया जिन्हें गम्भीर चोट के कारण हायर सेंटर भेज दिया गया । सभी घायल व मृतक स्थानीय थे ।