हल्द्वानी: टीवी पर तंत्र-मंत्र और पूजा-पाठ वाले विज्ञापनों के जाल में फंस कर एक छात्रा ने हजारों की रकम पल भर में गवां दी। इसके लिए छात्रा ने एक दोस्त से हजारों रुपए का कर्ज भी ले लिया। ठगे जाने का पता लगने पर छात्रा कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी।
जीतपुर नेगी देवलचौड़ रामपुर रोड निवासी पूनम पुत्री देवकी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहाकि वह बीएसएसी की छात्रा है और नीट की तैयारी कर रही है। उसने नीट का फार्म भरा था, लेकिन कॉलेज बहुत दूर मिला। बीती सात नवंबर को उसने टीवी पर तंत्र-मंत्र और पूजा-पाठ वाला विज्ञापन देखा। जिसमें हर काम शत-प्रतिशत कराने का दावा किया गया। इस पर पूनम ने टीवी पर दिख रहे नंबर फोन किया।
फोन रिसीव करने वाले ने पहले तो पंडित जी से बात कराने के नाम पर पांच सौ रुपए मांगे। पूनम ने एक दोस्त के साइबर कैफे जाकर पंडित जी से बात की। पंडित ने भी पूजा-पाठ के जरिये पास का कॉलेज का दिलाने का दावा किया और इसके नाम पर उसने छात्रा से 65 हजार रुपए ऐंठ लिए। ताज्जुब की बात यह है कि छात्रा ने जालसाज पंडित को पैसा देने के लिए अपने साइबर कैफे वाले दोस्त से भी 18 हजार रुपए उधार ले लिए। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है।