सचिवालय कर्मियों का 3 दिन सचिवालय बंद करने का फैसला, मंत्री-अफसरों से हैं खफा

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सचिवालय में हड़कंप मचा हुआ है। मंत्रियों और अफसरों के रवैये को लेकर सचिवालय संघ के कर्मचारियों में गुस्सा है। इन लोगों का कहना है कि मंत्री सतपाल महाराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय में अब दहशत का माहौल है।

दरअसल मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पहले वे सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे। वहीं सचिवालय संघ ने प्रदेश सरकार से तीन दिन सचिवालय बंद करने, पूरे सचिवालय का सेनेटाइजेशन करने की मांग की थी। अधिकारियों ने लो रिस्क बता कर सचिवालय में काम जारी रखने को कहा। इस पर सचिवालय संघ ने आरोप लगाया कि जब अधिकारी और मंत्रिमंडल अहतियात के तौर पर सेल्फ़ क्वारंटाइन हैं तो फिर कर्मचारी की जान क्यों जोखिम में डाली जा रही है।

ऐसे में संघ ने सचिवालय और विधानसभा में तैनात सचिवालय सेवा के कार्मिकों से अपने और स्वजनों के स्वास्थ्य को देखते हुए तीन दिन तक स्वयं को होम क्वारंटाइन करने का फ़ैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *