श्रीनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाये रखने एवं पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए जुलाई 15 से चलाए जा रहे “मिशन मर्यादा” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी द्वारा जनपद स्तर पर “मिशन मर्यादा” के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं ।
जिसके क्रम में दिनांक 17.07.2021 से दिनांक 12.09.2021 तक समस्त थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले तीर्थ स्थलों, पर्यटक व सामाजिक स्थलों पर चैकिंग के दौरान मादक पदार्थों का सेवन करने वाले, लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले 1877 व्यक्तियों के विरूद्ध (पुलिस अधिनियम, गंदगी फैलाने, कोटपा, अबकारी अधिनियम, एन.डी.पी.एस. एक्ट) के अन्तर्गत कार्यवाही की । जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा” के अंतर्गत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग एवं पर्यटक स्थलों मैं सार्वजनिक रूप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।