मित्र पुलिस को सलाम, अपने वेतन से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 3 करोड़ 11 लाख रुपये

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोना काल से निपटने के लिए बड़े बड़े दानवीर सामने आ रहे हैं। कोई प्रधानमंत्री कोष में मदद राशि दे रहा है तो कोई मुख्यमंत्री राहत कोष में। कोरोना काल में चौबीसों घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहने वाले मित्र पुलिस के अफसरों और जवानों ने भी अपनी तनख्वाह से 3 करोड़ से अधिक धनराशि जमा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई है।

उत्तराखंड पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने अपने वेतन से ये राशि दी है। पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों ने अपने तीन दिन का वेतन मदद स्वरूप दिया है जबकि अराजपत्रित कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है।

कोरोना के खिलाफ चल रही इस माह लड़ाई में उत्तराखंड पुलिस के जवानों और अधिकारियों के महायोगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पुलिस के जवान कोरोना वॉरियर्स बनकर न सिर्फ सड़को और चौराहों पर भारी दुपहरी में मुस्तैद हैं बल्कि आम लोगों की मदद भी कर रहे हैं। जिनको जितना सलूट किया जाए वो कम है।

मित्र पुलिस ने अपने वेतन से 5 लाख रुपये जमा कर अपने साथी कांस्टेबल संजय गुर्जर के परिवार को भी सहायता स्वरूप दिए हैं। आपको बता दें कि कोरोना वारियर संजय की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *