देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है। निर्यात रैंकिंग में उत्तोराखंड देश के नौ हिमालयी राज्यों में नंबर वन पर आया है। ये रैंकिंग नीति आयोग ने जारी की है। निर्यात तत्परता सूचकांक रिपोर्ट में उत्तराखंड को पहला नंबर हासिल हुआ है। उत्तराखंड ने 48.11 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान पाया है। वहीं, त्रिपुरा 40.79 अंक लेकर दूसरे और हिमाचल 38.85 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा है।
ये एक अच्छा संकेत है कि हिमालयी राज्यों में निर्यात के मामले में उत्तराखंड को पहला रैंक मिला है। इस श्रेणी में उत्तराखंड समेत त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, अरुणांचल प्रदेश, सिक्किम और मणिपुर शामिल थे। वर्ष 2018-19 में उत्तराखंड ने 16285 करोड़ का निर्यात किया था। जो पिछले वर्षों की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक था।
प्रदेश सरकार की ओर से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यात नीति बनाई जा रही है। इस नीति का प्रारूप तैयार हो चुका है। जल्द ही सरकार प्रदेश में निर्यात नीति को लागू कर सकती है। प्रदेश से सब्जी, फूड, खनिज, प्लास्टिक, रबड़, मिनरल, रसायन उत्पादों, परिवहन उपकरण, रक्षा उपकरण समेत अन्य उत्पादों का निर्यात किया जाता है।
प्रदेश में वर्ष वार निर्यात की स्थिति
वर्ष निर्यात (करोड़ में)
2011-12 3530
2012-13 6071
2013-14 6782
2014-15 8509
2015-16 7350
2016-17 6011
2017-18 9389
20018-19 16285