हल्द्वानी: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत हल्द्वानी मत्स्य विभाग पहाड़ की मछलियों को डोर-टू-डोर सप्लाई कराने जा रहा है. इस योजना के तहत नैनीताल के मछली पालक अपने तालाबों की मछलियों को अब सप्लाई सकेंगे, जिससे स्थानीय लोग मछली उत्पादन के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सके. मछली सप्लाई के लिए मत्स्य विभाग मछली पालकों को बाइक और मछलियां रखने के लिए बर्फ बॉक्स भी उपलब्ध कराएगा. इस क्षेत्र में स्वरोजगार से जुड़ने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जिसके तहत इस योजना को लेकर काम किया जा रहा है. साथ ही सिंचाई विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि मछली पालन के लिए बनने वाले तालाबों के लिए मछली पालको का सहयोग करें, जिससे यहां के लोग मछली पालन के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें.