देहरादूनः उत्तराखंड में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को आबकारी विभाग की तरफ से सौगात दी गयी है. दरअसल, काफी समय से लिपिक संवर्ग के कर्मियों को प्रमोशन के लिए डीपीसी का इंतज़ार था, जो कि अब खत्म हो गया है. आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की डीपीसी कर दी गई है. बता दें कि काफी समय से कर्मचारी प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन विभाग में डीपीसी न होने के कारण सभी प्रमोशन लंबित पड़े थे. ऐसे में अब कर्मचारियों के इंतजार को खत्म करते विभाग में डीपीसी की फाइल का निपटारा कर दिया गया है.
इसके तहत पहली सूची में प्रधान सहायक अशोक वर्मा को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर प्रमोशन मिला है. उधर, अनूप कनौजिया और अनिल ध्यानी को प्रशासनिक अधिकारी पद की सौगात मिली है. दरअसल, इन दिनों प्रदेश भर में रिक्त पदों और लंबित डीपीसी की फाइलों को निपटाया जा रहा है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग में भी लंबे समय से इंतजार कर रहे लिपिक संघ के अधिकारियों को सौगात दी गई है.