देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश में 14 फरवरी को चुनाव होगा। मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने जा रही हैं। बीजेपी ने भी विधानसभा चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम बड़े नेता उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।