देहरादून (समाचार एजेंसी ANI)। उत्तराखंड से जुड़ी इस समय एक बड़ी खबर न्यूज एजेंसी ने दी है। खबर के मुताबिक उत्तराखंड में लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड का परिवहन सेक्टर संकट के दौर से गुजर रहा है। इसे संकट से उभारने के लिए राज्य ने केंद्र से पैकेज की मांग की है। चारधाम की यात्रा करने हर साल यहां लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बार सब बंद है।
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा से उत्तराखंड की आर्थिकी जुड़ी हुई है। हर साल लाखों की तादात में श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री आते हैं। बद्रीनाथ को छोड़कर बाकी तीनों धामों के कपाट खोल दिए गए हैं, लेकिन अभी तक धामों में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लॉकडाउन के चलते पाबंदी लगी हुई है। जबकि हर साल इस वक्त तक लाखों श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके होते थे।
बद्रीनाथ धाम के कपाट भी 15 मई को खुलने जा रहे हैं, लेकिन यहां भी यही आशंका है कि श्रद्धालु यहां नहीं आ पाएंगे। चारधाम यात्रा के दौरान लोकल युवाओं और अन्य लोगों की आजीविका श्रद्धालुओं से ही पैदा होती है। तमाम होटल, रेस्टोरेंट, टैंट हाउस, घोड़ा, पालकी आदि से यहां के लोग अपनी आजीविका कमाते हैं। लेकिन इस साल सब चौपट हो रखा है।
इसी सब को देखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के सामने ये गुहार लगाई है।