देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की पहली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले मिले हैं। इनके साथ प्रदेश में अब तक मिले कुल मामलों की संख्या 332 पहुंच गई है।
आपको बता दें कि कल शाम को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या कुल 317 पहुंच गई थी। रविवार को उत्तराखंड में कुल 73 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। आज मिलने वाले टोटल पॉजिटिव केसेस की संख्या शाम को जारी होने वाले बुलेटिन के बाद पता लगेगी।
वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना केस 267 हैं और 58 लोग ठीक हो चुके हैं। 4 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें पाबौ ब्लॉक का वो युवक भी शामिल है जिसकी क़्वारेंटीन सेन्टर में मौत हो गयी थी। बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
इधर शासन की तरफ से सम्पूर्ण हालात पर नज़र रखी जा रही है। प्रदेश के मुख्य सचिव ने रविवार को कहा था कि शासन प्रशासन ने हर हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर रखी हैं। पैनिक होने और घबराने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा पालन करें। बाहर निकलने वाले सभी लोग मास्क ज़रूर पहनें।
इधर हवाई यात्रा कर प्रदेश में लौटने वाले लोगों के लिए अलग से गाइडलाइन बनाई गई है। ऐसे हर व्यक्ति को ज़रूरी रूप से क़्वारेंटीन किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने होटल की व्यवस्था की है। हवाई जहाज़ से आने वाले लोग अपने खर्चे पर होटल में क़्वारेंटीन होंगे।