पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। सीमांत के जिले पिथौरागढ़ में छोटे बच्चों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संक्रमण की रोकथाम को विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।जिले में बीते तीन दिनों में चार बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से बीते रोज नेपाल मूल के एक पांच माह के बच्चे की मौत हो गई थी। पांच माह से पांच वर्ष तक के बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने से छोटे बच्चों की सुरक्षा स्वास्थ्य विभाग चिंतित हो गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस बीमारी से निबटने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी ने बताया कि विभाग की ओर से पूर्व में ही तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अलग से चाइल्ड वार्ड बनाया जा चुका है। वर्तमान में संक्रमित मिले तीन बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डाक्टरों की टीम नजर बनाए हुए है। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें बच्चा वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। संक्रमित बच्चों के माता-पिता का भी एंटीजन टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं।