देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दल के नेता प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने मतदान संपन्न होने के अगले ही दिन मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा था कि पार्टी के सत्ता में आने पर या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे. इस बयान पर अब उनके ही पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि 10 मार्च को कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे. वहीं, हरीश रावत ने पांचों राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड जीत लिया और पंजाब में जीतने जा रहे हैं. इसके अलावा यूपी, गोवा और मणिपुर में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है.