महोबा में अवैध गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा, तीन आरोपी गिरफ्तार

महोबा (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : उत्तर प्रदेश में गुटखा प्रतिबंधित है। वहीं, कोरोना महामारी के चलते पान व तंबाकू के खाने व बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके मुनाफाखोर अवैध निर्माण व बिक्री कर रहे हैं। इसका खुलासा मंगलवार को महोबा जिले में हुआ। यहां कबरई थाना पुलिस ने एक फैक्ट्री पर छापा मारकर मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निर्मित गुटखा के पैकेट, रैपर व पैकेजिंग मशीन बरामद हुई है।

एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया कि, कबरई थाना क्षेत्र के कौहारी गांव में रहने वाला नरेश गुप्ता पिछले कई दिनों से अवैध देशी गुटखा बनाने का काला कारोबार कर रहा था। वह सीमावर्ती जनपदों बांदा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कानपुर में धड़ल्ले से माल की बिक्री की जा रही थी।

जिसकी भनक पुलिस महकमे को लगते ही कबरई थाना प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। फैक्ट्री मालिक नरेश गुप्ता सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान सात बोरा मिक्स सुपारी तंबाकू, 1109 गुटखा के पैकेट भरे हुए, खाली रैपर व मशीन बरामद हुई है। बरामद माल की कीमत का आंकलन लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *