रामनगर: UTET Result Nov 2021 : आखिरकार लंबी प्रतीक्षा के बाद उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा यूटीईटी (UTET result ) का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। पिछली बार की तरह इस बार भी उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत कम है। यूटीईटी प्रथम का उत्तीर्ण प्रतिशत 20.20 जबकि यूटीईटी द्वितीय का 17.81 प्रतिशत रहा। परिणाम को विभाग ने वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते हैं।
वर्ष 2020 (UTET exam 2020) की यूटीईटी प्रथम (प्रायमरी) व द्वितीय (जूनियर) की परीक्षा 26 नवंबर 2021 को 29 शहरों के 178 केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने किया था। परीक्षा के एक सप्ताह के भीतर परिषद ने उत्तरों का मिलान करने के लिए आंशर की भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने की वजह से परिणाम घोषित नहीं हो पाया था।