काशीपुर: ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं को आपूर्ति सुचारू और बिजली की आंख मिचौली से निजात दिलाने के लिए कमर कस ली है. ऊर्जा निगम ने ‘परिवर्तक’ नाम का एक मोबाइल ऐप से ट्रांसफॉर्मरों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत सर्किल के चार हजार ट्रांसफॉर्मर अब तक जोड़े जा चुके हैं. इस ऐप पर काम करने वाला काशीपुर प्रदेश का पहला शहर बन गया है.
दरअसल, ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मुहैया कराने और ट्रांसफॉर्मरों के रख-रखाव के लिए ‘परिवर्तक’ नाम का एक मोबाइल ऐप तैयार किया है. वहीं, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर के 7500 ट्रांसफॉर्मरों को इस ऐप से जोड़ा जाना है. जबकि, 20 दिनों में 4600 ट्रांसफॉर्मरों को इस ऐप से जोड़ा जा चुका है. काशीपुर क्षेत्र में 1500 ट्रांसफॉर्मर इस ऐप से जोड़े जा चुके हैं. वहीं, अगले दो-तीन महीने में सभी ट्रांसफॉर्मरों को इससे जोड़ दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि ये ऐप जीपीएस सिस्टम पर काम करेगा. वहीं, ये व्यवस्था लागू होने से ट्रांसफॉर्मरों का रख-रखाव भी सही ढंग से हो सकेगा. ट्रांसफॉर्मर के ओवरलोड, तकनीकी कमी, क्षतिग्रस्त होने, ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ करने आदि के बारे में कर्मचारी को सूचना मोबाइल पर ही मिलेगी.
वहीं, क्षेत्रीय कर्मचारी ऐप के माध्यम से ही उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण करेंगे. ऐसे में ट्रांसफॉर्मरों का फॉल्ट ढूंढने के लिए कर्मचारियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. साथ ही ये पूरी प्रक्रिया पेपर लैस होगी.
विद्युत वितरण खंड काशीपुर के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया के मुताबिक, पिछले महीने विभाग द्वारा इस मोबाइल लॉन्च किया गया है. इसके तहत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने वाले ट्रांसफॉर्मर को इस परिवर्तक ऐप से जोड़ा जा रहा है. जिसके तहत ओवरलोड की स्थिति में ट्रांसफॉर्मर को फुंकने से बचाया जा सकता है.