लखनऊ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार आज सम्पन्न हुआ। रविवार को कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रह चुके जितिन प्रसाद समेत सात मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में जितिन प्रसाद, पलटू राम, धर्मवीर प्रजापति, छत्रपाल गंगवार, संगीता बलवंत, संजीव कुमार गौड़ और दिनेश खटिक को मंत्री पद की शपथ दिलाई। प्रसाद को कैबिनेट मंत्री जबकि अन्य को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी। प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार ऐसे समय किया गया है जब राज्य विधानसभा चुनाव में बमुश्किल पांच महीने रह गए हैं।
जानिए किसे बनाया गया मंत्री :
1-जितिन प्रसाद (कैबिनेट मंत्री) :
2-छत्रपाल सिंह गंगवार-राज्यमंत्री (विधायक बहेड़ी-बरेली)
3-दिनेश खटीक -राज्यमंत्री (विधायक हस्तिनापुर मेरठ)
4-पल्टूरामः-राज्यमंत्री – विधायक बलरामपुर
5-संजय गौड़ -राज्यमंत्री (विधायक ओबरा)
6-डा. संगीता बलवन्त-राज्यमंत्री (विधायक गाजीपुर सदर)
7-धर्मवीर प्रजापति-राज्यमंत्री (एमएलसी)