ई-लर्निंग एप  तैयार कर रहा है उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, घर बैठे गुणवत्तायुक्त शिक्षा लेंगे छात्र

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। लॉकडॉउन के चलते उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 ओ0पी0एस0 नेगी ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय की आई सी टी विभाग की ऑनलाईन बैठक ली, बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव भरत सिंह, आई सी टी के निदेशक प्रो0 दुर्गेश पन्त , जनसम्पर्क अधिकारी डॉ0 राकेश चन्द्र रयाल तथा आई सी टी के सभी विशेषज्ञ व इंजीनियर्स मौजूद रहे।

बैठक का उद्देश्य विश्वविद्यालय के आई सी टी को और अधिक शशक्त और वर्तमान जैसे हालातों में ई लर्निंग को शशक्त के साथ साथ सुलभ बनाने को लेकर  कुलपति की अध्यक्षता में विचार विमर्श हुआ। जिसमे कई सुझाव आये जिन पर कार्य करने को कहा गया। कुलसचिव भरत सिंह ने कहा कि जल्दी ही विश्वविद्यालय कुलपति जी के निर्देशन में आईं सी टी अनुभाग कई नवाचार करने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी डिजिटल अध्ययन सामग्री को सुलभ बनाने के लिये ई लर्निंग एप भी बना रहा है जिसमे विश्वविद्यालय की सारी अध्ययन सामग्री पी डी एफ, ऑडियो तथा वीडियो फॉर्म में उपलब्ध होगी, जो कुलपति जी के निर्देशानुसार यूजर फ्रेंडली होगा।
ज्ञात हो कि अभी तक मुक्तविश्वविद्यालय की डिजिटल अध्ययन सामग्री यूट्यूब, ब्लॉग, फेसबुक, रेडियो, विश्वविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध थी।

बैठक में कुलपति प्रो0 नेगी ने अनुभाग के निदेशक प्रो0 दुर्गेश पन्त को विश्वविद्यालय के ई लर्निंग प्रबंधन को और शशक्त बनाने को कहा, उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात से पनपी समस्यायों से पूरी दुनिया की नजर अब ई लर्निंग पर है और हम ओ डी एल विश्वविद्यालय हैं, हम पर सबकी नजर है, अब हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि  हम अपने ई लर्निंग प्रबंधन को मजबूत, सुलभ और सरल बनाएं। कुलसचिव ने यह भी कहा कि ज्ञान और शिक्षा के आदान-प्रदान हेतु जल्दी ही विश्वविद्यालय राज्य सरकार की संस्था यूसर्क से भी समझौता करेगा।

साथ ही वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाईन परीक्षा करवाये जाने पर भी बैठक में विचार किया गया। बैठक में आई सी टी प्रभारी डॉ0 जितेंद्र पांडे, इंजीनियर्स जितेंद्र द्विवेदी, राजेश आर्य, विनीत पौरियाल, राजेन्द्र गोश्वामी, मोहित रावत, बालम दफौटी, डॉ0 रंजू पांडे, विश्वविद्यालय परिसर देहरादून से डॉ0 सुभाष रमोला और नरेंद्र जगूड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *