अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की 6 सम्पतियाँ हुई नीलाम

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की संपत्ति (properties) आखिरकार नीलाम (auctioned) हो गई. मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कुल सात में से छह संपत्तियों की नीलामी कर दी गई है. महाराष्ट्र के रत्नागिरि में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर की कम से कम छह संपत्तियों की स्मगलर्स एंड फॉरेन ऐक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट ‘साफीमा’ के तहत लगभग 23 लाख रुपये में नीलामी हुई.

मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. यहां आयोजित ऑनलाइन, ऑफलाइन और सीलबंद टेंडर के जरिए सफल बोली लगाने वालों में वकील अजय श्रीवास्तव और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भूपेंद्र भारद्वाज शामिल रहे.

हालांकि, एक प्रॉपर्टी को निलामी से हटा दिया गया था. इन छह संपत्तियों को दिल्ली के दो वकीलों ने खरीदा है. दाऊद की संपत्ति को खरीदने वाले वकील अजय श्रीवास्तव ने दो संपत्ति को खरीदा है.

वहीं, वकील भूपेंद्र भारद्वाज ने दाऊद इब्राहिम की चार संपत्तियों को खरीदा है. दाऊद की हवेली वकील अजय श्रीवास्तव ने खरीदी है. यह हवेली 11 लाख 20 हजार की बिकी है.

नीलामी के दौरान 4, 5 ,7 और 8 नंबर संपत्ति भूपेंद्र कुमार भारद्वाज ने खरीदी हैं। वहीं, 6 और 9 नंबर की संपत्ति वकील अजय श्रीवास्तव ने ले ली है. दाऊद की 10 नंबर की संपत्ति को वापस ले लिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, उस संपत्ति की सीमा पर विवाद था.  अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कुल संपत्ति की नीलामी से सरकार को 22,79,600 रुपये की कमाई हुई है.

संपत्तियों में अधिकांश छोटी-मोटी कंस्ट्रक्शन की चीजें शामिल रहीं, जिनमें से कुछ के हालात बुरे थे. इनके अलावा, रत्नागिरि के खेड़ उपजिले में बसे गांव मुंबके में स्थित एक जमीन का टुकड़ा भी था, जहां से कासकर परिवार ताल्लुक रखते हैं.

‘साफीमा’ के तहत सक्षम प्राधिकारी ने इस साल की शुरुआत में डॉन की 13 संपत्तियों को जब्त कर नीलामी करने की योजना बनाई थी, लेकिन इसमें कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से देरी हुई.

इसके अलावा, मुंबई में स्थित दो फ्लैट्स की भी नीलामी की जानी है, जिस पर मालिकाना हक दाऊद के दाहिने हाथ के रूप में जाने जाने वाले इकबाल मिर्ची का है. इससे संबंधित आगे की जानकारी के खुलासे का इंतजार है. गौरतलब है कि मुंबई में साल 1993 में बम धमाकों के बाद से दाऊद फरार चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *