(चमोली से संवाददाता मोहन गिरी की लाइव रिपोर्ट)
अभी अभी उत्तराखंड के चमोली जिले से खबर आ रही है। खबर नारायणबगड से है।
1-चिडिंगा सिलोड़ी मोटरमार्ग पर बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त। (आगे पढ़िए फ़ोटो केे बाद)
2-वाहन में थे दो लोग सवार ,दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत
3-वाहन में चालक दिनेश सिंह के साथ एक अन्य सवार विक्रम सिंह निवासी सिलोड़ी था ,दोनो भराणीसैंण से आ रहे थे घर को
4-वाहन सवार विक्रम सिंह चंडीगढ़ से लौटने के बाद से ही भराणीसैंण में था कोरेंटाइन ,आज लौट रहे थे घर को लेकिन घर पहुंचने से पहले ही हो गयी मौत
थराली मोहन गिरी
-चिडिंगा सिलोडी मोटर मार्ग पर बुलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त।
-दो लोगों की मौके पर ही मौत।
नारायणबगड़ से चिडिंगा सिलोडी जा रही एक बुलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यहां नारायणबगड़ से वापस गांव चिडिंगा सिलोडी जा रही बुलेरो वाहन संख्या UK11TA-1463 तलसारी चट्टान के पास अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई।जिसमें वाहन चालक दिनेश सिंह पुत्र सुजान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी सिलोडी और वाहन सवार बिक्रमसिंह पुत्र कुंदनसिंह उम्र 42 निवासी सिलोडी की मौके पर ही मौत हो गई।
बुलेरो वाहन में यह दो ही लोग सवार थे।बताया जा रहा है कि बिक्रमसिंह चण्डीगढ़ से आया था और भराडीसैंण में फेसेलिटी कवारंटाईन में था।वुधवार को प्रशासन ने भराडीसैंण से इसे घर भेज दिया था।स्थानीय लोगों के अनुसार इस जगह पर पीएमजीएसवाई की सडक बहुत ही खराब स्थिति में है। जिससे यह हादसा हुआ है।
लोगों का कहना है कि पीएमजीएसवाई को इस पूरी सडक को बहुत स्थानों पर चौडा करने को बहुत बार कहा गया परंतु विभाग ध्यान ही नहीं देता है। समाचार लिखे जाने तक उपजिलाधिकारी केएस नेगी व नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव के नेतृत्व में राजस्व दल मौके पर पहुंच कर मृतकों को गहरी खाई से निकलने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं चौकीप्रभारी नारायणबगड़ राजनारायण व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई है और मृतकों को खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है